लंदन, 24 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- विश्व के पूर्व नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे चोट के कारण मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं। आयोजकों ने इसकी जानकारी दी। 33 वर्षीय मरे जिनका मियामी ओपन में 28-9 का रिकॉर्ड है, उन्होंने यह ट्रॉफी 2009 और 2013 में जीती थी। उन्हें विश्व रैंकिंग में 118वें स्थान पर होने के कारण टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड एंट्री दी गई थी।
इससे पहले 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने भी इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।