लखनऊ, 28 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- कोरोना संक्रमण से कई लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को बरेली के नवाबगंज क्षेत्र से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार की जिंदगी बेरहम कोरोना ने छीन ली। उनका नोएडा के अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अखिरी सांस ली। उनके निधन पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि “उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य केसर सिंह के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।”
दरअसल, पिछले दिनों केसर सिंह कोरोना संक्रमित हुए थे। परिवार ने उनका बरेली में इलाज शुरू कराया, लेकिन उनकी तबियत बिगड़ती जा रही थी। इसे लेकर उनके बेटे विषाल गंगवार ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया तक पर बयां की थी। हालांकि इसके बाद प्रदेश सरकार हरकत में आई थी और उनके इलाज का इंतजाम नोएडा के अस्पताल में करा दिया था।
ज्ञात हो कि बरेली के नवाबगंज से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार यूपी और भाजपा के तीसरे विधायक हैं, जिनका कोरोना की दूसरी लहर में अब तक निधन हो चुका है। इससे पहले औरैया से विधायक रमेश दिवाकर का निधन हो गया था। हाल ही में लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव भी कोरोना के चलते मृत्यु हो चुकी है। उनकी पत्नी भी कोविड पॉजिटिव थीं, जिनका निधन हो चुका है।