New Delhi: Anti-smog initiatives increase as Delhi battles pollution

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 157, ग्रेप 2 की पाबंदियां खत्म

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 157 दर्ज किया गया। जो पिछले कई दिनों के मुकाबले बेहतर है। 157 एक्यूआई मध्यम श्रेणी में आता है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मध्यम श्रेणी में आने पर दिल्ली में ग्रेप 2 के तहत पाबंदियों को हटा लिया गया है, लेकिन ग्रेप 3 के तहत पाबंदियां जारी रहेंगी। इस पर अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली के लोगों ने प्रदूषण को कम करने के लिए बहुत मेहनत की है। जिसके धीरे-धीरे नतीजे आ रहे हैं और अभी प्रदूषण को और भी कम करना है।

फिलहाल जारी ग्रेप 3 की पाबंदियों के अनुसार हर दिन सड़क की सफाई होगी और हर दूसरे दिन पानी का छिड़काव किया जाएगा। इसके अलावा होटलों और रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर के इस्तेमाल पर पाबंदी होगी, अस्पताल, रेल सर्विस और मेट्रो इन जगहों को छोड़कर कहीं भी डीजल जनरेटर का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। लोग अपनी पर्सनल गाड़ियों के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, इस बात पर भी जोर देते हुए पाकिर्ंग फीस को बढ़ा दिया जाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अक्टूबर और नवंबर में दिल्ली का औसत एक्यूआई 142 एमजीसीएम रहा है। यह 2018 की तुलना में 18 प्रतिशत तक कम है। 2016 की तुलना में 36 प्रतिशत तक कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *