जैकलीन फर्नाडीज

ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर के मामले में जैकलीन फर्नाडीज को आरोपी बनाया : सूत्र

नई दिल्ली, 17 अगस्त (युआईटीवी/आईएएनएस)- सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार्जशीट में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को आरोपी के रूप में नामित किया है। यह जानकारी सूत्रों ने दी। ईडी बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष असिएक्ट्रेस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन और नोरा फतेही इस मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान पहले ही दर्ज करा चुकी हैं।

इससे पहले ईडी ने जैकलीन की 7.2 करोड़ रुपये की जमा राशि कुर्क की थी। साथ ही मंहगे गिफ्ट्स और संपत्तियों को अपराध की आय करार दिया था।

ईडी ने फरवरी में जांच में पाया था कि सुकेश चंद्रशेखर की एक सहयोगी पिंकी ईरानी ने सुकेश की मुलाकात जैकलीन से करवाई थी और उसकी मदद से चंद्रशेखर जैकलीन तक महंगे गिफ्ट और कैश भिजवाता था।

ईडी ने पिछले साल दिसंबर में जस्टिस प्रवीण सिंह की अदालत में इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की थी।

ईडी का कहना है कि चंद्रशेखर ने कथित तौर पर मॉडल्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कुछ ने चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लेने से इनकार कर दिया था।

चार्जशीट के अनुसार, जैकलीन ने पूछताछ में बताया कि चंद्रशेखर ने उन्हें 52 लाख रुपये का घोड़ा, 9 लाख रुपये की पर्सियन कैट दी थी। इसके अलावा उसने काफी नगदी भी दी थी।

अभिनेत्री ने आगे दावा किया कि सुकेश ने उनके लिए एक लग्जरी कार खरीदी थी, जिसे उन्होंने वापस कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *