जेरेड इसाकमैन

एलन मस्क इस साल ‘इंसपिरेशन 4’ करेंगे लॉन्च

सैन फ्रांसिस्को, 2 फरवरी(युआईटीवी/आईएएनएस)- एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने साल 2021 के अंत तक अंतरिक्ष में पहले ऑल-कमिर्शयल एस्ट्रोनॉट क्रू को भेजने का फैसला लिया है। इस अभियान का संचालन एक चैरिटी के द्वारा किया जा रहा है, जिसकी कमान अमेरिकी उद्योगपति जेरेड इसाकमैन के हाथों में है। इसाकमैन के साथ स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष की सैर पर निकलने वाले तीन और अंतरिक्ष यात्रियों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इस सफर में एक अनुकूलित मार्ग पर हर 90 मिनट में यात्रियों को पृथ्वी की परिक्रमा कराई जाएगी।

कई दिनों के इस सफर के अंत में ड्रैगन की धरती पर लैंडिंग फ्लोरिडा के तट पर होगी। यानि कि इसे पानी में लैंड कराया जाएगा।

37 वर्षीय जेरेड इसाकमैन शिफ्ट4 पेमेंट्स कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं और साथ ही में वह एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं।

उन्होंने सोमवार को जारी अपने एक बयान में कहा, “इंसपिरेशन 4 किसी सपने के सच होने का एहसास है और यह भविष्य की ओर बढ़ाया गया एक कदम भी है, जिसमें कोई भी अंतरिक्ष में जाकर सितारों का अनुभव ले सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *