Fake notes business was running from Kuwait.

असम में नकली करेंसी रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

गुवाहाटी, 7 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)। असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गुवाहाटी में आईएसबीटी बाईपास के पास बड़ी मात्रा में नकली भारतीय करेंसी की खेप के साथ एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि नकली भारतीय करेंसी को कब्‍जे में ले लिया गया है।

एसटीएफ की एक टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर गुवाहाटी में एक ऑपरेशन चलाया। गिरफ्तार किया गया मोहम्मद सहनूर इस्लाम (28) अवैध एफआईसीएन संबंधी गतिविधियों में शामिल था।

इसके बाद टीम ने गुवाहाटी स्थित दअहोम गांव में आरोपी के घर तलाशी अभियान चलाया। जहां पुलिस को भारतीय नोटों के फोटोयुक्त 500 बंडलों के साथ नोट के आकार के कागज के बंडल भी मिले।

पुलिस ने बताया क‍ि आरोपी काफी समय से इस अवैध गतिविधि में शामिल है। आरोपी के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार सेल फोन,एक कार सहित अन्‍य सामान बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *