उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी, देहरादून में 21 सितंबर से क्रिकेट का रोमांच, दिग्गजों के बीच होगा महामुकाबला

देहरादून, 6 सितंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर है। जी हां अब देहरादून में आपको भारत के लीजेंड क्रिकेटर और दुनियाभर के लीजेंड क्रिकेटर के बीच मैच होते दिखाई देंगे। दरअसल सोमवार को रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज 2022 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। भारत, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। टूर्नामेंट का आगाज 10 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से होगा। टूर्नामेंट के छह मैच देहरादून में खेले जाएंगे। देहरादून में 21, 22, 23, 24 और 25 सितंबर को मैच खेले जाएंगे।

रोड़ सेफ्टी वल्र्ड सीरीज 2022 शेड्यूल:

21 सितंबर को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के टीमों के बीच मुकाबला होगा।

22 सितंबर को भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा।

23 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच होगा।

24 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड के बीच मैच होगा।

25 सितंबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा।

25 सितंबर को ही ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला होगा।

तो अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं और सचिन, सहवाग, ग्लेन मैकग्रा समेत दुनियाभर के तमाम दिग्गजों को देहरादून में देखना चाहते हैं तो 21 सितंबर से तैयार रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *