इजरायली हमले

इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडल मध्यस्थता वार्ता के लिए आज काहिरा पहुँचेंगे

तेल अवीव,29 अप्रैल (युआईटीवी)- हमास के साथ अप्रत्यक्ष मध्यस्थता वार्ता के लिए वरिष्ठ इजरायली अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया के नेतृत्व में मिस्र की राजधानी काहिरा सोमवार,29 अप्रैल, 2024 पहुँचेंगे।

हमास प्रतिनिधिमंडल भी कतर और मिस्र के नेतृत्व में आज काहिरा पहुँचेंगे। इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडल हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध में बंधकों की रिहाई और अस्थायी युद्धविराम वार्ता के लिए काहिरा पहुँचेंगे।

अरब मीडिया के मुताबिक,कम-से-कम 33 बंधकों को रिहा किए जाने पर हमास सहमत हो गया है। महिलाएँ,बूढ़े,बीमार और 50 साल से अधिक उम्र के पुरुष इन बंधकों में शामिल हैं। जबकि हमास ने माँग रखी है कि जो फिलिस्तीनी कैदी इजरायली जेलों में बंद हैं,उन्हें रिहा किया जाए। इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों में हत्या सहित गंभीर अपराधों में संलिप्त लोग भी शामिल हैं।

इज़रायल के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,मध्यस्थों को उन्होंने सूचना दे दिया है कि गाजा पट्टी से इजरायली सेना पीछे नहीं हटेगी।

हमास पक्ष से पहले ही इज़राइल ने आह्वान किया है कि वे बंधकों की रिहाई से पीछे न हटे और कहा है कि यदि इस समझौते से हमास पीछे हटता है तो राफा में जमीनी कार्रवाई किया जाएगा।

राफा क्षेत्र में पहले ही इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने अपनी विशिष्ट नेहल ब्रिगेड को तैनात कर दिया है और उन्हें प्रतीक्षा काहिरा में होने वाले मध्यस्थता वार्ता के नतीजे का है।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी राफा पर योजनाबद्ध हमले से अपने देश में होने वाले विनाश के प्रति चिंतित हैं,उन्होंने अपनी इस चिंता को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को काहिरा की यात्रा के दौरान जताई थी।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपने दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब गए हैं। जहाँ वे मिस्र और कतर दोनों मध्यस्थों के साथ अस्थायी युद्धविराम के संबंध में संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *