ड्रग्स

नए साल में मुंबई एनसीबी ने इंटर-स्टेट ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया

मुंबई, 2 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने शनिवार को कहा कि उसने एक इंटर-स्टेट ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और नए साल की पूर्व संध्या से शुरू हुई छापेमारी के दौरान 1.134 किलोग्राम पार्टी ड्रग्स जब्त की गई है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट (एमजेडयू)के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि खुफिया जानकारी के बाद, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम ने ठाणे से सटे मुंबई के उपनगरीय इलाके और नवी मुंबई के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

छापे के दौरान 100 ग्राम मेफ्रेडोन (एमडी) और 1.034 किलोग्राम साइकोट्रोपिक ड्रग्स बरामद की गई, जबकि चार ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया।

एनसीबी ने कुर्ला, अंधेरी, वसोर्वा और नवी मुंबई में ऑपरेशन को अंजाम दिया, जहां ये ड्रग्स पैडलर लंबे समय से सक्रिय थे और वे एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का हिस्सा हैं।

मेफ्रेडोन या एमडी एक सिंथेटिक उत्तेजक ड्रग्स है और आमतौर पर रेव पार्टियों में इसका उपयोग किया जाता है।

वानखेड़े ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पैडलर्स के स्थानीय लिंक का पता लगाने और नए साल में पदार्फाश हुए रैकेट में शामिल मास्टरमाइंडों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

चल रहा ऑपरेशन एनसीबी-एमजेडयू के प्रयासों का हिस्सा हैं, जिसमें देश की वाणिज्यिक राजधानी में ड्रग्स के गोरखधंधे पर लगाम कसने के लिए पिछले कुछ दिनों से जोर-शोर से कार्रवाई जारी है। मादक पदार्थो के मामलों की जांच में कई प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्तियों से भी पूछताछ की जा चुकी है। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2019 को हुई मौत के बाद ड्रग्स एंगल से एनसीबी की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *