cocaine.

एनसीबी ने बंदरगाहों से पांच साल में 5 हजार करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स पकड़े

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| भारत में समुद्री रास्ते से नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश के समुद्री बंदरगाहों पर एनसीबी द्वारा ड्रग्स जब्त किया जा रहा है। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पांच साल के दौरान एनसीबी ने समुद्री बंदरगाहों से 5 हजार करोड़ से भी ज्यादा का ड्रग्स जब्त किया है। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में ये जानकारी दी। नित्यानंद राय ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो मादक पदार्थों की तस्करी और इसके वितरण में लगे अंतरराष्ट्रीय गिरोहों की नापाक गतिविधियों पर नजर रखता है तथा इसे रोकने के लिए उपयुक्त उपाय करता है। खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी ने अन्य ड्रग लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज (डीएलइए) के सहयोग से समुद्री बंदरगाहों पर तलाशी और जब्ती की।

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 से 2021 के दौरान एनसीबी ने समुद्री बंदरगाहों से लगभग 5,077 करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। वहीं इस दौरान 43 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, इनमें 30 विदेशी नागरिक शामिल हैं। जब्त नशीले पदार्थों में बड़ी मात्रा में हेरोइन समेत मोरफिन, एटीएस, केटामाइन और मेटाफेटामाइन शामिल है।

नित्यानंद राय ने जो आंकड़े सामने रखे हैं, उसके अनुसार साल 2017 में दो मामलों में गुजरात के पोर्ट से 2,460 करोड़ की हेरोइन और मोरफिन को जब्त किया गया था और 13 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार भी किया गया। साल 2018 में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। वहीं साल 2019 में चार मामलों में एनसीबी ने पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार से लगभग 1,137 करोड़ के ड्रग्स जब्त किए, जबकि 12 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार भी किया गया।

आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में तमिलनाडु में दो मामलों में करीब 206 करोड़ की ड्रग्स जब्ती के साथ 7 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 2021 में एनसीबी ने केरल के बंदरगाहों से जुड़े दो मामलों में 1,274 करोड़ के ड्रग्स जब्त किए, जबकि 11 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *