ISRO's PSLV rocket

वनवेब ने 36 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारती समूह द्वारा समर्थित उपग्रह संचार कंपनी वनवेब ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि उसने रूस के वोस्टोचनी कॉस्मो़ड्रोम से एरियनस्पेस के जरिए 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है। कंपनी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इसी के साथ उसके द्वारा प्रक्षेपित उपग्रहों की संख्या 182 हो गई है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, ये उपग्रह वनवेब के 648 एलईओ उपग्रह बेड़े का हिस्सा है जो तीव्र गति इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगी। वनवेब 2022 तक वैश्विक सेवाएं शुरू करने का इरादा रखती है।

वनवेब के सीईओ नील मास्टरसन ने कहा, “इस सफल प्रक्षेपण के साथ हमारा मकसद और भी उपग्रहों को लॉन्च करने, नेटवर्क में सुधार लाने और इसे दुनिया के तमाम हिस्सों में पहुंचाने का है।”

यह प्रक्षेपण वनवेब के ‘फाइव टू 50’ नामक कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके तहत इस साल के खत्म होने से पहले ब्रिटेन, अलास्का, उत्तरी यूरो, ग्रीनलैंड, आईसलैंड, आर्कटिक सागर और कनाडा में इसकी सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। यह इस कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले पांच में से तीसरा प्रक्षेपण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *