पेट्रोल पंप

पेट्रोल, डीजल के दाम 10वें दिन स्थिर, कच्चे तेल में लौटी तेजी

नई दिल्ली, 9 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को लगातार 10वें दिन स्थिर रहे। मगर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल की महंगाई आगे और बढ़ने की संभावना बनी हुई है। पिछले सत्र में कच्चे तेल में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आने के बाद फिर तेजी लौटी है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को बीते सत्र से 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 68.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। बीते सत्र में ब्रेंट का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के बाद तीन फीसदी से ज्यादा टूटकर 68.10 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

न्यूयॉके मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर डब्ल्यूटीआई के अप्रैल अनुबंध में बीते सत्र से 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 65.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *