रोम, 12 अप्रैल(युआईटीवी/आईएएनएस)- सेरी-ए में रविवार को दो बड़ी टीमों ने जीत हासिल की। इंटर मिलान ने जहां कैगरिएरी को 1-0 से हराकर सेरीए चैम्पियनशिप की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया वहीं आलियांज एरेना में जुवेंतस ने जेनोआ को 3-1 से शिकस्त दी। जुवेंतस के लिए देजान कुलुसेवस्की ने चौथे,अल्वारो मोराता ने 22वें और वेस्टन मैकेंजी ने 70वें मिनट में गोल किया जबकि जेनोआ के लिए एकमात्र गोल गियानलुका स्कामाका ने 49वें मिनट में किया।
इंटर मिलान और कैगलिएरी के बीच हुए मुकाबले का एकमात्र गोल मैटियो डारमियान ने 77वें मिनट में किया।
इंटर के 30 मैचों से 74 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर अपने चिर प्रतिद्वंदी एसी मिलान से 11 अंकों का फासला बना चुका है। जुवेंतस के 30 मैचों से 62 अंक हैं।