ओलो के साथ हुई झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से नोएडा वासियों को मिली राहत

नोएडा, 26 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)| बीते चार-पांच दिनों से लगातार चल रही लू और गर्मी की तपिश से नोएडा वासियों को राहत मिली है। सुबह जहां तेज धूप और गर्मी थी वहीं, शाम होते होते बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी कई जगहों पर ओले भी गिरे।

नोएडा के सेक्टर 121 समेत कई सेक्टरों में शाम साढ़े छ्ह बजे अचानक मौसम बदल गया तेज हवाएं चलने लगी और ओलो के साथ बारिश होने लगी। बारिश इतनी तेज थी के लोगों को अपने गाड़ियों की गति धीरे करनी पड़ी। दो पहिया वाहन चालक बारिश से बचने के लिए शरण ढूंढते नजर आए।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश वेस्टन डिस्टरबेंस के कारण हुई है और इस बारिश के कारण तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। यह बारिश का दौर कल भी जारी रह सकता है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। यूं तो एनसीआर में इस बार अप्रैल और मई सामान्य से कम गर्म रहे हैं। लेकिन, बीते तीन-चार दिनों में नोएडा के लोगों को तपिश भरी गर्मियों का सामना करना पड़ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *