मुंबई, 12 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- घरेलू शेयर बाजार में पूरे सप्ताह उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ, लेकिन प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक संकेतों और भारत-चीन के बीच तनाव कम करने की दिशा में हुई पहल से बाजार में सकारात्मक कारोबारी रुझान बना, जिससे बाजार में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह के मुकाबले 497.37 अंकों यानी 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 38,854.55 पर बंद हुआ।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 130.60 अंकों यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 11,464.45 पर ठहरा।
हालांकि, बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह से 147.44 अंकों यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14,659.62 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 44.70 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 14,558.27 पर ठहरा।
सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स पिछले सत्र से 60.05 अंकों यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 38,417.23 पर बंद हुआ। निफ्टी 21.20 अंकों यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 11,355.05 पर बंद हुआ।
अगले सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 51.88 अंकों यानी 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,365.35 पर ठहरा, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 37.70 अंकों यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 11,317.35 पर बंद हुआ।
कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 171.43 अंकों यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 38,193.92 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 39.35 अंकों यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 11,278 पर बंद हुआ।
अगले दिन गुरुवार को मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार गुलजार रहा और सेंसेक्स बीते सत्र से 646.40 अंकों यानी 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 38,840.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 171.25 अंकों यानी 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,449.25 पर बंद हुआ।
सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को भी उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 14.23 अंकों की बढ़त के साथ 38,854.55 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 15.20 अंक चढ़कर 11,464.45 पर ठहरा।