अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)

टी20 वर्ल्ड कप : आईसीसी ने माना न्यूयॉर्क की पिच मानकों के अनुरूप नहीं है,बाकी मैचों से पहले सुधार की बात कही

न्यूयॉर्क,8 जून (युआईटीवी)- टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जा रहा है,जिसमें न्यूयॉर्क नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि ये पिचें मानकों के अनुरूप नहीं हैं। साथ ही आईसीसी ने वादा किया कि टी 20 विश्व कप के शेष मैचों के लिए इसमें सुधार किया जाएगा।

न्यूयॉर्क नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर रन नहीं बन रहे हैं। अभी तक यहाँ दो मैच खेले गए हैं,जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 100 रन का आँकड़ा भी नहीं छू पाई है। बल्लेबाजों को पिच पर मौजूद स्विंग और असामान्य उछाल परेशान कर रही है। दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों को भी अतिरिक्त उछाल तथा अतिरिक्त स्विंग ने परेशान किया है।

दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटरों ने इस पिच पर सवाल खड़े किए थे,जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्वीकार किया कि यह पिच मानकों के अनुरूप नहीं है।

इस मैदान पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 विश्व कप का पहला मैच खेला गया था,जिसमें श्रीलंका की टीम सिर्फ 77 रन ही बना सकी,जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 16 ओवर में चार विकेट के नुकसान हासिल किया।

वहीं दूसरा मैच भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया,जिसमें आयरलैंड को भारत ने 96 रन पर समेट दिया और भारत ने इस लक्ष्य को 12.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

इसी मैदान पर नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जानेवाला है। इस पिच की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मैच के परिणाम में पिच की बड़ी भूमिका रहेगी।

इस बड़े मुकाबले से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से एक बयान जारी किया गया है,जिसमें कहा है कि हम मानते हैं कि इस स्टेडियम की पिच हमारी उम्मीद के अनरूप नहीं खेली। पिछले मैच की समाप्ति के बाद से विश्व स्तरीय ग्राउंड टीम शेष मैचों के लिए बेहतर पिच उपलब्ध करवाने हेतु लगातार कड़ी मेहनत कर रही है।

अब देखना है कि पिच की स्थिति में सुधार करने के लिए आईसीसी के पिच विशेषज्ञों की टीम क्या करती है। ताकि भविष्य के मैचों के लिए बेहतर विकेट उपलब्ध हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *