लंदन, 21 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- टॉप सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी ने कैमरून नूरी को हराकर क्विंस क्लब चैंपियनशिप का खिताब जीता।
बेरेटिनी ने एक घंटे 57 मिनट तक चले मुकाबले में नूरी को 6-4, 6-7(5), 6-3 से हराया। बेरेटिनी जर्मनी के बोरिस बेकर के 1985 में 17 साल की उम्र में इस चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने डेब्यू में क्विंस क्लब चैंपियनशिप का खिताब जीता है।
विश्व के नौंवें नंबर के खिलाड़ी बेरेटिनी ने इससे पहले चार एटीपी टूर ट्रॉफी जीती थी लेकिन कोई भी एटीपी 250 लेवल से ऊपर नहीं थी। यह उनकी मेडन एटीपी 500 ट्रॉफी है।
बेरेटिनी ने कहा, “यह अविश्वनीय सप्ताह रहा। इस टूर्नामेंट में खेलने का मेरा सपना था। जब मैं छोटा था तो इसे देखता था और अब मेरे पास इस ट्रॉफी को उठाने का अवसर था। मेरे लिए यह सपना पूरे होने जैसा है।”