भारत में कोरोनावायरस के 12,428 नए मामले

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनवायरस के 12,428 नए मामले सामने आए, जो कि 238 दिनों में सबसे कम है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को साझा किए। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 356 लोगों की मौत हुई है, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,55,068 हो गई।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,951 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,83,318 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से ज्यादा है।

कोरोना के सक्रिय मामले 1,63,816 हैं, जो 241 दिनों में सबसे कम है।

कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.48 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 11,31,826 टेस्ट किए गए।

भारत में अब तक 60.19 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं।

इस बीच, पिछले 32 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.24 प्रतिशत से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत है, जो पिछले 22 दिनों से भी 2 प्रतिशत से कम और लगातार 57 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 64,75,733 खुराक लोगों को दी गई है जिससे भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 102.94 करोड़ तक पहुंच गया है।

यह 1,02,28,502 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *