Nepali Sangh ka samagam

भोपाल में 3 साल बाद हुआ प्रवासी नेपाली संघ का समागम

भोपाल, 23 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर मेल-मिलाव का दौर तेज हो चुका है। उसी क्रम में यहां रविवार को प्रवासी नेपाली संघ का तीन साल बाद बड़े समागम का आयोजन किया गया। कोरोना प्रतिबंधों के कारण बीते तीन सालों से प्रवासी नेपाली संघ का समागम नहीं हो पा रहा था। इस बार आयोजन कलियासोत डैम के नजदीक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रवासी नेपाली संघ की महिला पदाधिकारियों की सहभागिता सर्वाधिक थी।

संघ के अध्यक्ष सूरज लुइटेल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान प्रवास में रहने वाले नागरिकों की सहायता की गई थी। समय के साथ हालातों से उबरकर वापस भारत के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। नेपाली गीत और संगीत की भी इस दौरान नवोदय सांस्कृतिक परिवार ने प्रस्तुति दी।

संघ के सचिव ऋषि रानाभट समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुरस्कार भी वितरित किए। अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष ओमलाल खनाल, पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु शर्मा समेत कई बुद्धिजीवी भी शामिल हुए। करीब चार घंटे चले इस आयोजन में नेपाली परिवार की युवा पीढ़ी के जीवन उत्थान और प्रगति को लेकर भी चिंतन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *