Harbhajan Singh

पुणे में मोबाइल कोविड टेस्ट लैब की शुरूआत करेंगे हरभजन

पुणे, 24 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पुणे में एक मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग लैब की शुरूआत कर रहे हैं, जो शनिवार से चालू हो जाएगी। आईपीएल 14 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, ” हम बस इस मुश्किल समय में दूसरों कि मदद करके एक छोटा सा कार्य कर रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि वाहेगुरु सभी को सुरक्षित रखें। हम कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई जरुर जीतेंगे।”

रिपोर्ट के अनुसार, लैब जगह-जगह जाकर एक दिन में 1500 सैंपल एकत्रित करेगी, जिसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट के परिणाम घंटे घंटों में दे दिए जायेंगे।

इस मदद से कोरोना टेस्ट करने में तेजी आएगी और हम इस आपातकाल में अपना अहम योगदान दे पाएंगे। इसमें लोगो के टेस्ट फ्री में, तो कुछ लोगों से 500 रुपए भी चार्ज किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *