आग

हरियाणा के नूंह में टूरिस्ट बस में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई,कई अन्य घायल

नूंह (हरियाण),18 मई (युआईटीवी)- हरियाणा के नूंह जिले के तावडू कस्बे के पास कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस में बीती रात आग लग गई। श्रद्धालुओं से भरी बस में देर रात अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस इस भयंकर आग में जलकर राख हो गई। उस बस में सवार नौ लोगों की इस आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। कई अन्य लोग इस आग में बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे का शिकार जितने भी लोग हुए हैं,वे चंडीगढ़ और पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे सभी मथुरा और वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे थे।

जो जानकारी सामने आई है,उसके मुताबिक लगभग 60 लोग उस यात्री बस में सवार थे,जिसमें महिलाएँ और बच्चे भी थे। जो वीडियो सामने आई है,उसमें सड़क पर खड़ी बस पूरी तरह आग की चपेट में दिख रही है।

अभी तक बस में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है,जबकि 20 से अधिक लोगों के इस आग से झुलसे होने की खबर है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने देर रात तक़रीबन डेढ़ बजे देखा कि चलती हुई बस में आग लगी हुई है। आग की तेज लपटें बस के पिछले हिस्से से निकल रही थी। बस चालक को ग्रामीणों ने आवाज लगाकर बस रोकने के लिए कहा,लेकिन इस तरफ बस चालक का ध्यान नहीं गया। इसके बाद एक युवक ने बस का बाइक से पीछा किया और बस के आगे बाइक लगाकर बस को रुकवाया ।

बस में लगी आग को बुझाने का ग्रामीणों ने हरसंभव प्रयास किया और जितने भी लोग इस आग में फँसे थे,उन्हें बचाया गया। पुलिस और दमकल विभाग को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी। पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया,लेकिन उस समय तक बहुत देर हो चुका था। आग में झुलसे लोगों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर दलबल के साथ पहुँचे। एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि 9 लोगों की इस हादसे में मौत हुई है और लगभग दो दर्जन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *