हॉलीवुड स्टार जेरार्ड बटलर

मैं एक कंट्रोल फ्रीक हूं : जेरार्ड बटलर

लॉस एंजेलिस, 16 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- हॉलीवुड स्टार जेरार्ड बटलर ने माना कि वह एक कंट्रोल फ्रीक हैं यानि कि एक ऐसा इंसान जिस पर किसी परिस्थिति को अपने नियंत्रण में करने की धुन सवार होती है। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक टोटल फिल्म मैगजीन को दिए साक्षात्कार में बटलर ने कहा, “मैं एक कंट्रोल फ्रीक हूं। एक अभिनेता के तौर पर जब आप उभरकर सामने आते हैं, जब आप लोगों से काम मांगते हैं और फिर जब आपको कोई काम मिलता है, तो आप खुद को खुशकिस्मत समझने लगते हैं। फिर आप खुद को एक ऐसी जगह पाते हैं, जहां फिल्म बनाई ही इसलिए जा रही है क्योंकि आप उसमें शामिल हुए हैं।”

वह आगे कहते हैं, “जब चीजें इस तरह से होने लगती हैं, तो उस पल आपके मन में फिल्म को प्रोड्यूस करने का ख्याल आता है। आप सोचते हैं कि ‘मैं क्यों न इसे प्रोड्यूस करूं, मैं चाहता हूं कि चीजें मेरे मन मुताबिक हो, फिल्म मेरे हिसाब से बने।’ यहां मैं ‘गॉड्स ऑफ इजिप्ट’ या ‘जियोस्ट्रॉम’ जैसी फिल्मों की बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि स्वतंत्र तौर पर बनने वाली अन्य फिल्मों का जिक्र कर रहा हूं।”

बटलर को फिल्म निर्माण के काम में शामिल रहना पसंद है। वह कहते हैं, “मुझे किसी फिल्म के विकास में शामिल होने, स्क्रिप्ट संग जुड़ने, निर्देशक का चुनाव करने जैसे काम पसंद आते हैं। यह भले ही एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन आप इसमें शामिल होकर पूरे काम संग गहराई से जुड़ते जाते हैं और मुझे यही सब बहुत पसंद है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *