तेजस्वी यादव

लालू की जमानत पर तेजस्वी बोले, ‘जमानत मिलने से देश में खुशी, अभी एम्स में ही चलेगा इलाज’

पटना, 17 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को चारा घोटाले के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिल जाने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में खुशी है। इस बीच, राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद को जमानत मिलने से पूरे देश में खुशी है कि अब वे बाहर आएंगें। तेजस्वी ने हालांकि यह भी कहा कि वे अभी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे एम्स में ही रहेंगे।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने यहां शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमलोगों को प्रारंभ से ही न्यायालय पर भरोसा था और आज फैसला आ भी गया।

तेजस्वी ने कहा कि सजा की आधी अवधि पूरी होने के बाद उन्हें जमानत मिली है। उन्होंने कहा कि जमानत मिलने से देश में खुशी की लहर है। खासकर बिहार और उन लोगों को ज्यादा खुशी है जो कह रहे हैं अब उनके मसीहा बाहर आएंगें।

तेजस्वी ने कहा, “फिलहाल वे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। हर्ट की समस्या है, किडनी में भी इंफेक्शन है। उनका इलाज अभी दिल्ली एम्स में चल रहा है। जमानत मिलने से खुशी है लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता है। वे फिलहाल एम्स में ही रहेंगे। वे जब तक पूरी तरह स्वास्थ नहीं हो जाते वे वहीं रहेंगे। मैं लगातार चिकित्सकों के संपर्क में हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *