जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान हुआ तेज,15 बीजेपी विधायकों को विधानसभा स्पीकर ने बर्खास्त किया

शिमला,28 फरवरी (युआईटीवी)- हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान तेज हो गया है। विधानसभा स्पीकर ने इस राजनीतिक घमासान के बीच विधानसभा से आज 15 बीजेपी विधायकों को बर्खास्त कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का नाम भी बर्खास्त किए गए बीजेपी विधायकों में शामिल है।

वहाँ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के अपने पद से इस्तीफे की घोषणा के पश्चात 15 बीजेपी विधायकों को निष्कासित किया गया। अपने इस्तीफे के पीछे की वजह बताते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि,हमारे विधायकों की आवाज को अक्सर विधानसभा में दबाने की कोशिश की जा रही है,जिसके कारण सरकार में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

विक्रमादित्य सिंह,वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। वीरभद्र सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और हिमाचल प्रदेश में वे 6 बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

इससे पूर्व,राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट पर कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। जिसमें राजिंदर राणा (सुजानपुर),सुधीर शर्मा (धर्मशाला),रवि ठाकुर (लाहौल-स्पीति),इंद्र दत्त लखनपाल (बड़सर),देवेंदर भुट्टो (कुटलैहड़) और चैतन्य शर्मा (गगरेट) ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाले। सुधीर शर्मा और राजिंदर राणा दोनों ही मंत्री पद के इच्छुक हैं। इनके अलावा बीजेपी के पक्ष में तीन निर्दलीय विधायकों ने भी वोट किया था।

इस तरह से कांग्रेस और बीजेपी दोनों के खेमे में 34-34 विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *