प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को तुष्टिकरण के लिए ठुकराया, यह देश की परंपरा नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

गया,16 अप्रैल (युआईटीवी)- अयोध्या के भव्य राम मंदिर की चर्चा करते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा और स्पष्ट रूप से कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को एक धर्म के तुष्टिकरण के लिए घमंडिया गठबंधन ने ठुकरा दिया,यह हमारे देश की परंपरा नहीं है और न ही यह हमारी संस्कृति है। उन्होंने विरोधियों के संविधान बदलने का डर दिखाने वालों पर जमकर सियासी हमला करते हुए कहा कि भारत के संविधान को कोई भी नहीं बदल सकता। भाजपा या आरएसएस, या खुद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भी इस संविधान को नहीं बदल सकते हैं। विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि संविधान आपके लिए राजनीति करने का हथकंडा हो सकता है,लेकिन मेरे लिए हमारा संविधान आस्था और श्रद्धा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में गया के गांधी मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान का इस्तेमाल आप लोग राजनीति करने के लिए कर सकते हैं,लेकिन मेरे लिए हमारा संविधान आस्था और श्रद्धा है।

आगे उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भाजपा ने जितना सम्मान दिया है और उनके जीवन से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ बनाया है, उसके बाद भी बाबा साहब पर उन्हें बोलने का अधिकार भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि यह संविधान राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहब ने हमें नहीं दिया होता तो आज देश का प्रधानमंत्री एक पिछड़े परिवार का बेटा नहीं होता।

राजद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि राजद का मतलब जंगलराज, भ्रष्टाचार है। बिहार को राजद ने दो ही चीजें जंगलराज और भ्रष्टाचार दी हैं।

उन्होंने राजद के नौकरी देने के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी स्थिति यह है कि उनकी सरकार ने जो काम किया है,वो भी नहीं बता सकते हैं। जो कार्य केंद्र सरकार और नीतीश सरकार ने किया है,उसका श्रेय ये लेने का प्रयास कर रहे हैं।

लोगों से सवाल करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आप लोग ही बताइए क्या ऐसे लोगों को एक भी सीट मिलने चाहिए ? क्या इनको सजा मिलनी चाहिए या नहीं ? एक-एक को साफ़ कर देना चाहिए। कोई भी विज़न इनके पास नहीं हैं। ये लोग तो सिर्फ केंद्र सरकार और नीतीश के कामों का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इतने साल तक राजद सत्ता में रही, लेकिन इनमें इतना साहस नहीं है कि ये अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को बता सके।

बिना किसी का नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन की शक्ति का विनाश करने की बात कांग्रेस के राजकुमार कहते है। हमारे सनातन को इनके साथी डेंगू-मलेरिया कहते हैं। क्या ये सनातन का अपमान नहीं है?

आगामी लोकसभा चुनाव में मोक्ष की धरती बिहार के गया संसदीय क्षेत्र में राजद के कुमार सर्वजीत के साथ एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी का मुख्य मुकाबला होगा। 19 अप्रैल को गया में प्रथम चरण में मतदान होना है।

एनडीए के प्रत्याशी जदयू के नेता विजय मांझी ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव चुनाव में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम ) के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को हराया था। उस चुनाव में 48 फीसदी से अधिक मत जदयू को प्राप्त हुए थे,जबकि करीब 33 प्रतिशत मत हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को हासिल हुआ था। जीतन राम मांझी आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *