रुसलान

सलमान खान ने ‘रुसलान’ का ट्रेलर देख आयुष शर्मा की मेहनत को सराहा

मुंबई,6 अप्रैल (युआईटीवी)- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ का ट्रेलर देखकर,इस फिल्म के लिए उनके मेहनत और समर्पण की सलमान खान ने सराहना की है।

इन दिनों आयुष शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। जब से इस फिल्म की घोषणा की गई है,अक्सर इसे लेकर नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं। फिल्म का टीजर और पोस्टर कुछ समय पहले सामने आया था। अब इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है,जिसे देखकर आयुष शर्मा की तारीफ किए बिना सलमान खान नहीं रह सकें।

सलमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्शन से भरपूर ट्रेलर को शेयर करते हुए आयुष को लेकर कहा कि,अपने काम में हमेशा आप अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहें।

सलमान ने लिखा,आयुष,आपने जो कड़ी मेहनत, प्रयास और समर्पण रुस्लान में किया है,उसे मैं देख सकता हूँ,चाहे कुछ भी हो जाए,बस आप अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहो। कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाएगी। भगवान आपको आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

रुसलान के 2 मिनट 54 सेकेंड के इस ट्रेलर में आयुष शर्मा का दमदार डायलॉग ‘हारने को कुछ नहीं पर जीतने को पूरी दुनिया है’ सुनाई देता है। इस फिल्म की ट्रेलर की शुरुआत फुल ऑन बैक टू बैक एक्शन सीन के साथ होती है,जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर में एक स्कूल के बच्चे को उनके फैलो स्टूडेंट्स धमकाते (बुली) हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं आयुष शर्मा लोहे की मोटी चेन से बँधे हुए नजर आ रहे हैं। आयुष जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। आयुष शर्मा काफी समय बाद इस फिल्म से एक्शन थ्रिलर में वापसी करने जा रहे हैं।

आयुष शर्मा के साथ सुश्री मित्रा इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएँगे। बॉलीवुड में इस फिल्म से अभिनेत्री डेब्यू करने वाली हैं। अभिनेत्री ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा कि मेरा सपना सच होता नजर आ रहा है।

अभी तक आयुष शर्मा ने जितने भी फिल्में की हैं,वह बॉक्स ऑफिस पर सफल होने में नाकाम साबित होती हैं। लेकिन अभिनेता को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। सलमान खान ने इस फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

सलमान की सबसे छोटी बहन अर्पिता खान से वर्ष 2014 में आयुष शर्मा की शादी हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं।

करण बुटानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रुसलान’ को 26 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *