sunidhi chauhan

सुनिधि, शामली ने जारी किया अपना नया गाना ‘हियर इज ब्यूटीफुल’

मुंबई, 9 अप्रैल(युआईटीवी/आईएएनएस)-| गायिका सुनिधि चौहान और शामली ने अपने नए गीत ‘हियर इज ब्यूटीफुल’ को शुक्रवार जारी कर दिया है। यह गाना शामली के पहले एल्बम ‘2एक्स’ का एक हिस्सा है। सुनिधि के साथ हुई शामली की बातचीत के बाद इस गाने पर बात बनी और दोनों कलाकार साथ आए। एक विस्तृत लॉन्च के मद्देनजर शामली एल्बम को दो चरणों में रिलीज करेंगी। 30 अप्रैल को ‘2 एक्स साइड ए’ और साल में किसी और समय ‘2 एक्स साइड बी’ को जारी किया जाएगा। कुल मिलाकर इनमें 12 गाने होंगे।

शामली ने आईएएनएस को बताया, “मैं पिछले लगभग दस सालों से इंडस्ट्री में हूं, लेकिन जिस तरह से मैंने इस एल्बम का निर्माण किया है उस तरह से संगीत का अनुभव पहले कभी नहीं किया है। यह अब तक मेरा सबसे बेहतरीन काम है। इसमें मुझे अपने आदर्श सुनिधि चौहान के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ मेरे साथ कभी होगा।”

सुनिधि कहती हैं, “‘हियर इज ब्यूटीफुल’ पर शामली के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा। कभी नहीं सोचा था कि कॉफी पर हुई एक आम बैठक के साथ हम कुछ ऐसा करेंगे। मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे उनके अंदर छिपे एक उत्कृष्ठ गीतकार और कम्पोजर के होने का पता लगा क्योंकि वह काफी बेहतरीन हैं और मैं किसी ऐसे एल्बम का हिस्सा बनने से खुद को रोक नहीं पाई, जो उनके लिए इतना अहम हो। अगर मैं वाकई में कुछ ऐसा कर पाई हूं, तो मुझे इसका गर्व है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *