मनप्रीत सिंह

टीम एक और अपराजित दौरे के लिए तैयार है : मनप्रीत सिंह

नई दिल्ली, 31 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का कहना है कि टीम आगामी अर्जेटीना दौरे में एक और अपराजित दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत ने हाल ही में यूरोप का दौरा किया था जहां उसने ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी का सामना किया। अब उसका मुकाबला एफआईएच प्रो लीग में अर्जेटीना से होगा।

मनप्रीत ने कहा, “मैं टीम में वापसी के लिए उत्सुक हूं और ओलंपिक चैंपियन अर्जेटीना के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार हूं। पिछले एक साल से प्रतिस्पर्धी हॉकी नहीं खेलना झटका था लेकिन यह ऐसा है जिसका सामना विश्व की हर टीम को कोरोना महामारी के कारण करना पड़ा।”

उन्होंने कहा, “निजी कारणों के चलते मैं यूरोप दौरे पर नहीं जा सका लेकिन मैंने इन मैचों को नजदीक से देखा। यह देखना सुखद था कि किस तरह टीम ने जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ प्रदर्शन किया। हम एक और अपराजित दौरे के लिए तैयार हैं।”

28 वर्षीय मनप्रीत का मानना है कि यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक टीम में दावा पुख्ता के लिए एक अच्छा अवसर है।

उन्होंने कहा, “इस दौरे के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों का चयन हुआ है और मेरा मानना है कि इनके लिए शीर्ष टीमों के खिलाफ खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। ऐसे चुनौती समय में सभी अवसर एक आशीर्वाद की तरह है।”

मनप्रीत उन खिलाड़ियों में एक थे जिनका बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में राष्ट्रीय शिविर में वापस लौटने पर कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।

22 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम बुधवार तड़के ब्यूनस आयर्स के लिए रवाना हुई। इस दौरे पर चार अभ्यास मैच सहित कुछ छह मैच होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *