मियामी, 31 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- विश्व की नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। बीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बार्टी ने सातवीं सीड बेलारूस की एरिना सबालेंका को 6-4, 6-7, 6-3 से हराया। बार्टी का सेमीफाइनल में मुकाबला पांचवीं सीड एलिना स्वितोलीना से होगा।
पुरुष वर्ग में टॉप सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव ने अमेरिका के फ्रांसेस टिआफोए को 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अंतिम आठ में मेदवेदेव का मुकाबला सातवीं सीड स्पेन के रोबटरे बतिस्ता अगुत से होगा।
दूसरी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने भी इटली लोरेंजो सोनेगो को 6-2, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।