चित्रकूट, 14 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के चिलिमल गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन बच्चों की मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम को हुई जब बच्चे अपनी बकरियों को चराने के लिए ले गए थे और घर लौट रहे थे।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने कहा कि बच्चों की पहचान नानबाबू निषाद (12), गुड्डा निषाद (13) और राधा देवी ( 8) के रूप में की गई है।
आकाशीय बिजली गिरने से धर्मेद्र नाम का एक शख्स भी घायल हो गया और सात बकरियों की भी मौत हो गई।
एसपी ने कहा कि मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।