cylinders loaded

उप्र : आपदा की घड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलते बने भाजपा विधायक

बाराबंकी (उप्र), 29 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय जनता पार्टी के विधायक शरद अवस्थी उन लोगों में से हैं, जो अपनी क्षमता का गलत इस्तेमाल करते हैं। जहां देश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकर मची हुई है, लोग कतारों में खड़े होकर अपने परिजनों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं शरद अवस्थी सबके सामने अपनी गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर चलते बने दिखाई दिए। खबरों के मुताबिक, विधायक की गाड़ी (यूपी 41 एई 0111) बुधवार को बाराबंकी के सफेदाबाद कोतवाली सर्कल में स्थित सारंग ऑक्सीजन प्लांट पहुंची और कुछ ही देर बाद ऑक्सीजन लादकर वहां से चलते बनी।

जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि ऑक्सीजन सिलेंडर केवल कोरोना के इलाज के लिए समर्पित अस्पतालों को ही दिए जाएंगे, वहीं शरद अवस्थी की इस गतिविधि को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह नियम शायद उन पर लागू नहीं होता है।

जब सारंग ऑक्सीजन प्लांट में पहुंचे हुए कुछ पत्रकार फोटो खींचने लगे, तो शरद अवस्थी के लोगों और उनके ड्राइवर ने न केवल उन्हें धमकी दी, बल्कि गंभीर परिणाम भुगतने की भी बात कही।

जिले का कोई भी अधिकारी फिलहाल इस घटना पर टिप्पणी करने के लिए तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *