श्रीनगर,6 जुलाई (युआईटीवी)- जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रा को भारी बारिश के वजह से शनिवार को अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई। फिलहाल के लिए उत्तर और दक्षिण कश्मीर के दोनों बेस कैंप से चलने वाली यात्रा को रोक दिया गया है।
बालटाल और पहलगाम मार्ग पर बीते शुक्रवार देर रात से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। इसके बाद भी अमरनाथ यात्रा को जारी रखा गया था। ऐसे में तीर्थयात्रियों के सुरक्षा को देखते हुए इस यात्रा को एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
श्रद्धालुओं में बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर बहुत उत्साह है। अब इस पवित्र अमरनाथ यात्रा की यात्रा को बारिश को देखते हुए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि उत्तरी कश्मीर के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप से होने वाली दक्षिण कश्मीर के हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा को भारी बारिश के कारण रोक दिया गया है।
यात्रियों को बालटाल बेस कैंप से गुफा मंदिर तक का 14 किलोमीटर लंबा रास्ता पैदल या टट्टुओं पर तय करना पड़ता है। बालटाल मार्ग से दर्शन करने वाले यात्री ‘दर्शन’ के बाद उसी दिन वापस बेस कैंप लौट आते हैं।
वहीं जो यात्री पारंपरिक नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप से गुफा मंदिर तक का सफर तय करते हैं,उन्हें 48 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती है,जिसमें एक तरफ से चार दिन तक लग जाते हैं।
यह मंदिर समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और इसमें बर्फ से बना एक शिवलिंग है।
पहलगाम-गुफा मंदिर मार्ग में पहलगाम से चंदनवारी की दूरी 24 किलोमीटर,चंदनवारी से शेषनाग की दूरी 13 किलोमीटर,शेषनाग से पंचतरणी की दूरी 5 किलोमीटर तथा पंचतरणी से गुफा मंदिर की दूरी 6 किलोमीटर है।