ग्रैग क्लार्क

अश्वेत खिलाड़ियों पर टिप्पणी के कारण फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

लंदन, 11 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- अश्वेत खिलाड़ियों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करने के कारण फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन ग्रैग क्लार्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्लार्क ने एक बयान में कहा कि वह अपने ‘कलर्ड फुटबालर’ वाले बयान से काफी दुखी हैं।

उन्होंने यह बयान मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संसद में डिजिटल, क्लचर, मीडिया और खेल (डीसीएमएस) की चयन समिति के साथ खिलाड़ियों पर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के द्वारा की जाने वाली नस्लीय टिप्पणी के संबंध में हो रही चर्चा के दौरान दिया।

बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक, संसदीय सुनवाई के दौरान, क्लार्क ने सांसद केविन ब्रेनान के कहने पर अपने शब्दों के लिए माफी मांगी।

केविन ने कहा था कि क्लार्क ने अश्वेत खिलाड़ियों को लेकर जो वाक्य कहे हैं वो सही नहीं हैं।

क्लार्क ने बयान में कहा, “ससंद के सामने मेरे गलत शब्द खेल का और जो लोग इसे खेलते हैं, देखते हैं, रेफरी, प्रशासकों उनका अपमान है। इसने मुझे आगे बढ़ने के लिए मजबूर किया। मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि मैंने फुटबाल में विभिन्न समुदायों को ठेस पहुंचाई।”

एफए ने बयान में कहा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि ग्रैग क्लार्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।”

एफए ने बताया है कि क्लार्क के स्थान पर पीटर मैक्कोरमिक एफए के अंतरिम चेयरमैन होंगे। एफए ने साथ ही बताया है कि बोर्ड आने वाले समय में अपने नए चेयरमैन को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *