लोकेश राहुल

आईपीएल-13 : लोकेश राहुल ने मयंक अग्रवाल से ली औरेंज कैप, चहल के पास पर्पल कैप

दुबई, 5 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने अपनी ही टीम के मयंक अग्रवाल से औरेंज कैप हथिया ली है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली। राहुल ने रविवर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल गए मैच में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल मयंक से यह कैप छीनी। राहुल के पांच मैचो में 302 रन है। उन्होंने अभी तक एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं।

राहुल के पीछे चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस हैं। डु प्लेसिस के नाम पांच मैचों में 282 रन हैं। रविवार को डु प्लेसिस ने नाबाद 87 रन बनाए थे और शेन वाटसन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रनों की रिकार्ड साझेदारी कर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी।

गेंदबाजों की सूची में चहल सबसे आगे हैं। उनके चार मैचों में आठ विकेट हैं। चहल के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो राबादा, मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बाउल्ट है। इन दोनों ने भी आठ-आठ विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत के कारण चहल आगे हैं।

औरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *