Karni Sena Chief Lokendra Singh Kalvi

मोहम्मदपुर मुख्य आरोपी के गांव पहुंचकर करणी सेना ने किया हंगामा

पटना, 10 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- लोकेंद्र सिंह कलवी और महिपाल सिंह मकराना जैसे नेताओं सहित करणी सेना के सदस्यों ने शुक्रवार शाम को गयवापुर गांव में जाकर खूब हंगामा किया और एक घर में आग लगा दी। गयवापुर, 29 मार्च को मोहम्मदपुर में हुई नरसंहार की घटना के मुख्य आरोपी प्रवीण झा उर्फ रावण का पैतृक गांव है। इस घटना में पांच लोगों की जानें गई थीं।

करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बीके सिंह और करणी सेना के हजारों समर्थकों ने मोहम्मदपुर गांव जाकर पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

पटना लौटते वक्त उन्होंने गयवापुर गांव पर हमला किया और एक घर में आग लगा दी। घर चंद्रशेखर मिश्रा का है, जिनका मोहम्मदपुर नरसंहार से कोई लेना-देना नहीं है।

बिहार पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपियों की संपत्तियों व घरों को पहले ही जब्त कर लिया है और इसके साथ ही प्रवीण झा उर्फ रावण के घर को ध्वस्त कर दिया गया है।

करणी सेना द्वारा किए गए हमले के बाद गयवापुर गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *