लंदन, 21 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे ने ब्रिट्स प्रीमियर लीग टेनिस टूर्नामेंट में डेन इवांस को सीधे सेटों में मात दे कर दो महीनों में अपनी पहली जीत हासिल की है। मरे ने इसी साल अक्टूबर में जर्मनी के कोलोन में आयोजित किए गए टूर्नामेंट में से नाम वापस ले लिया था। तब से मरे कोर्ट पर नहीं उतरे थे।
इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे पूर्व विश्व नंबर-1 खिलाड़ी ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए इवांस को 7-6 (7-5), 6-4 से मात दी
कोविड के चलते मरे ने इस साल इस मैच से पहले सिर्फ सात मैच खेले थे, लेकिन कोर्ट पर वह काफी सहज थे और आसानी से अपना खेल खेल रहे थे।
चार दिवसीय टूर्नामेंट लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो ग्रेट ब्रिटेन में टेनिस की सर्वोच्च संस्था है जिसका मकसद ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ियों को 2021 सीजन के लिए तैयार करना है।