296 ट्रेन पूरी तरह और 39 ट्रेन आंशिक तौर पर रद्द, 17 ट्रेनें रिशैड्यूल

नई दिल्ली, 6 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| भारतीय रेलवे ने सोमवार को 296 ट्रेनों को पूरी तरह और 39 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द कर दिया। साथ ही 17 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है। तकनीकी खामियों और यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सोमवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, पंजाब, बंगाल समेट कई राज्यों से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है और कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।

रेलवे के अनुसार 296 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है वहीं, 39 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। इसके साथ ही करीब 17 ट्रेनों को रिशैड्यूल और 19 ट्रेनों का रूट डाइवर्ट किया गया है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं।

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है। प्रत्येक दिन देश में हजारों ट्रेनों का संचालन होता है और इनमें लाखों लोग यात्रा करते है। ऐसे में अगर रेलवे ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या री-शेड्यूल कर दें तो लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *