एन.एस. दत्तात्रेय

युवाओं के लिए रोल मॉडल बनाना चाहते हैं 92 साल के बुजुर्ग

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- टीसीएस विश्व 10 किलोमीटर बेंगलुरू-2020 मैराथन में 92 साल के वृद्ध एन.एस. दत्तात्रेय हिस्सा लेने को तैयार हैं। यह मैराथन रविवार को आयोजित की जाएगी। जनवरी 2019 से मैराथन और वॉकाथन में रुचि लेने वाले दत्तात्रेय ने इस तरह की 90 रेसों में हिस्सा लिया है। इतने कम समय में रिटायर्ड बैंक मैनेजर 42 वर्चुअल और 48 वास्तविक रेसों में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें 21वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक चैम्पयिनशिप भी शामिल है जहां उन्होंने अलग-अलग श्रेणी में पांच स्वर्ण जीते थे।

रनिंग के प्रति उनके इस जुनून ने कई लोगों को प्रेरित किया है। उनमें से एक हैं कुलदीप सिंह जाधव जो वडोदरा में रियल इस्टेट कंपनी में सीनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर थे। उनका एक साल पहले बेंगलुरू ट्रांसफर हुआ है। दत्तात्रेय के साथ रनिंग करने से उनका अनुभव जिंदगी बदलने वाला साबित हुआ।

40 साल के जाधव ने एक बयान में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो दत्तात्रेय अंकल ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं 2019 में पहली बार उनसे मिला था और मैं इस बात से हैरान रह गया था कि 91 की उम्र में यह इंसान कैसे मैराथन में दौड़ सकता है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि मैंने पांच किलोमीटर रेस में हिस्सा लिया और वहां उन्होंने 10 किलोमीटर रेस में। तब मुझे लगा कि जब 91 साल का इंसान यह कर सकता है तो मैं क्यूं नहीं कर सकता। तब से मैं रनिंग और साइकिलिंग इवेंट में हिस्सा ले रहा हूं।”

जाधव 45-50 रेसों और साइकिलिइंग इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने रनिंग को अपना रूटीन बना लिया है।

दत्तात्रेय इस बात से खुश हैं कि वह किसी कि प्ररेणा हैं और वह युवाओं के लिए रोल मॉडल बनना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं कुलदीप को जानता हूं और हम कुछ रनिंग ग्रुप का हिस्सा हैं। किसी की प्ररेणा बनना काफी अच्छा लगता है। मैं युवाओं के लिए रोल मॉडल बनना चाहता हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रेरित करना चाहता हूं, जो हमेशा वर्चुअल दुनिया में खोए रहते हैं।”

उन्होंने कहा, “मेरे लिए स्वास्थ की संपदा है। मैं अपनी फिटनेस को सही बनाए रखने के लिए दौड़ता हूं। मैं युवाओं को यह सलाह देता हूं कि वह भी यही करें। उन्हें महसूस करना चाहिए कि वर्चुअल दुनिया के अलावा भी एक दुनिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *