लिवरपूल के सह-मालिक ने राजस्थान रॉयल्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

लिवरपूल के सह-मालिक ने राजस्थान रॉयल्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

नई दिल्ली, 25 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- लिवरपूल फुटबॉल क्लब और बोस्टॉन रेड सोक्स बेसबॉल टीम के सह-मालिक रेडबर्ड कैपिटल्स पार्टनर्स ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

राजस्थान रॉयल्स के साथ हस्ताक्षरित लेनदेन की राशि का मूल्य 25 करोड़ डॉलर और 30 करोड़ डॉलर के बीच है।

लंदन स्थित वेंचर कैपिटलिस्ट मनोज बडाले की निवेश फर्म इमजिर्ंग मीडिया के पास ज्यादातर हिस्सेदारी है।

बडाले ने कहा, “इस तरह का निवेश एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में आईपीएल और भारत की वैश्विक स्थिति का प्रमाण है।”

रेडबर्ड के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर कार्डिनाले ने कहा, “आईपीएल एक बेहतरीन लीग है जिसके पूरी दुनिया में प्रशंसक हैं।”

राजस्थान ने 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीता था। हालांकि, इसके बाद से वह अब तक चैंपियन नहीं बन सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *